Thursday, March 5, 2020

आदतें


1. अपने पानी के गिलास ढक कर रखे ताकि बार बार गिलास धोना न पड़े और बचे हुए पानी को थोड़ी देर बाद पीया जा सके और बचे हुए पानी को बर्बाद होने से रोका जा सके | ढक्कन  वाली कांच की बोतल गलती से पानी को बिखरने से बचा सकती है |



2. घर के हर सदस्य को अपनी खाने की प्लेट खुद धोनी चाहिये ताकि एक अकेली माँ पर सबके बर्तन धोने का बोझ न पड़े और बाकि लोग व्यर्थ में बर्तन झूठा कर कर के सिंक में पटकने की आदत से बाज आयें |